बिजली चोरी कर चलाए जा रहे हैं फ्रिज, हीटर और एसीदिनारा कस्बे सहित पिछोर तिराहा व दतिया तिराहे पर गुमटियों में बिजली चोरी कर लाइट व फ्रिज खुले आम चलाए जा रहे हैं,...
एंटी करप्शन न्यूज़
दिनारा कस्बे सहित पिछोर तिराहा व दतिया तिराहे पर गुमटियों में बिजली चोरी कर लाइट व फ्रिज खुले आम चलाए जा रहे हैं, इसके साथ ही घर में एसी व कूलर भी चोरी से चलाए जा रहे है। इसका प्रभाव कनेक्शनधारियों को भुगतना पड़ रहा है, आखिर बिजली विभाग क्यों इनके आगे मजबूर बना हुआ है या फिर विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत माना जाए कई कनेक्शनधारियों को कनेक्शन तो मिल गए लेकिन इनके घरों में मीटर नही हंै। इससे उनको आकलित खपत के अनुसार बिल दिया जाता है इसलिए उनके क्षमता से भी अधिक बिल आ रहे है। कनेक्शन धारियों के अनुसार पिछोर तिराहा व दतिया तिराहे पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ विभाग को सख्त कार्रवाई करना चाहिए जिससे बिजली चोरी करने वालों को भय बना रहे और बिजली चोरी पर प्रतिबंध लग सके।
बिजली चोरी के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई: कस्बे में खुलेआम बिजली चोरी होने के बाद भी बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इन बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। खासबात यह है कि लाइनमैन व मीटर रीडर ही मिलकर बिजली चोरी करा रहे हैं। उपभोक्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मीटर रीडर व लाइनमैन पैसे लेकर बिजली चोरी करवा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ