Music

BRACKING

Loading...

सडक किनारे गड्ढ़े में डंपर फंसा।

शिवपुरी। महल के पीछे कृष्णपुरम कॉलोनी में रविवार की सुबह रेत से भरा एक डंपर अचानक सड़क किनारे बने गड्ढ़े में धसक गया। जिसके चलते यहां आवागमन रूक गया और गनीमत यह रही कि यह डंपर मकान के समीप ही धसक गया। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। यहां रहने वाले मुकेश जैन ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने रेत से भरा एक डंपर धसक गया। जिसके चलते घर का रास्ता भी बंद हो गया। खासबात यह रही कि उस दौरान कोई घर का सदस्य मौजूद नहीं था जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
फोटो-19 शिव 20

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ