पोहरी, शिवपुरी और कोलारस की 21 राउण्ड में, पिछोर की 22 और करैरा की 23 राउण्ड में होगी मतगणना
-
-
शिवपुरी | 21-मई-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शुरू होगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम मशीनों की मतगणना पृथक-पृथक कक्षों में 14-14 टेबलों पर राउंडवार की जाएगी। सबसे पहले डाकमतपत्रों की गणना चार टेबलों पर रिटर्निंग ऑफिसर के मतगणना कक्ष में होगी। जिले में विधानसभावार मतगणना के राउण्ड इस प्रकार रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा में 23 राउण्ड, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में 21 राउण्ड, 25 शिवपुरी में 21 राउण्ड, 26 पिछोर में 22 राउण्ड और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में 21 राउण्ड में होगी। आयोग के नवीन निर्देशानुसार वर्तमान निर्वाचन में प्रति विधानसभा क्षेत्र 05 कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना, वीवीपेट की पर्चियों से मिलान कर की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ