आतंकवाद विरोधी दिवस पर शासकीय सेवकों ने ली शपथ
-
-
शिवपुरी | 21-मई-2019 आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई 2019 पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शपथ लेते हुए कहा कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते हैं।’’

0 टिप्पणियाँ