प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे। मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआई) ने शिवपुरी, छिंदवाड़ा और शहडोल के मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए लेटर अॉफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दिया है। तीनों मेडिकल कॉलेज के शुरू होने पर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1300 से बढ़कर 2250 हो जाएंगी। अभी तीनों को कॉलेजों को 100-100 सीट के लिए मान्यता मिली है। जबकि, इकोनॉमिकल व्हीकल सेक्शन के तहत प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटें इसी सत्र से और बढ़ेंगी। दरअसल, एमसीआई ने दो मई को प्रदेश सरकार के सामने बिल्डिंग, बजट और स्टाफ का प्रावधान करने की शर्त रखी थी।...
0 टिप्पणियाँ