Music

BRACKING

Loading...

बाइक सवारों ने कट्टे के बल पर किसान से लूटे 6500 रुपए

थाना क्षेत्र के ग्राम दावर भाट चौराहे पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने एक किसान पर कट्टा अड़ाकर उससे 6500 रुपए की लूट कर ली। घटना बुधवार की सुबह 4 बजे की है, जब किसान दतिया मंडी अपना गेहूं लेकर ट्रैक्टर से उसे बेचने जा रहा था, तभी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। किसान संतोष यादव अपनी ट्रैक्टर ट्रोली से गेहूं बेचने दतिया मंडी जा रहा था, तभी दावर भाट चौराहे पर उसके ट्रैक्टर के आगे बाइक सवारों ने बाइक लगा दी जिससे संतोष ने ट्रैक्टर रोक दिया इसके बाद दो लोग बाइक से उतरे एक बाइक पर बैठा रहा और एक बदमाश ने संतोष पर कट्टा अड़ा दिया, पैसे मांगे। जब किसान ने कहा कि वह तो अपना गेहूं बेचने दतिया जा रहा है। इस पर बदमाशों ने कहा कि कुछ तो होगा। उसके बाद उसकी जेब की तलाशी ली और उसकी जेब से 6500 रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। संतोष ने इसकी जानकारी दिनारा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।पहले भी दतिया के व्यापारी से हो चुकी हैं लूट की वारदातें
फोरलेन हाइवे पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं और यहां पर पहले भी बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दो व्यापारियों पर तो फायर तक कर दिए थे। इससे एक व्यापारी तो बाल-बाल बच गया, जबकि एक व्यापारी के पेट में गोली मार दी गई थी। दतिया के दो व्यापारियों से कट्टे के बल पर 40 हजार की लूट तक कर ली गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ