Music

BRACKING

Loading...

लोकसभा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण मतगणना 23को

लोकसभा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण 
मतगणना 23को शिवपुरी | 22-मई-2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 12 मई को डाले गए मतों की गणना 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शुरू होगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर हो गई है।
    लोकसभा निर्वाचन के तहत सबसे पहले डाकमतपत्रों की गणना चार टेबलों पर रिटर्निंग ऑफिसर के मतगणना कक्ष में होगी। जिले की प्रत्येक विधानसभा में ईव्हीएम मशीनों की मतगणना पृथक-पृथक कक्षों में 14-14 टेबलों पर राउंडवार की जाएगी।
    जिले में विधानसभावार मतगणना के राउण्ड इस प्रकार रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा में 23 राउण्ड, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में 21 राउण्ड, 25 शिवपुरी में 21 राउण्ड, 26 पिछोर में 22 राउण्ड और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में 21 राउण्ड में होगी। आयोग के नवीन निर्देशानुसार वर्तमान निर्वाचन में प्रति विधानसभा क्षेत्र 05 कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना, वीवीपेट की पर्चियों से मिलान कर की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ