शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के तहत करैरा चुंगी के पास प्रिंस होटल के सामने एक युवक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक स्मैक को बेचने के लिए ले जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। आरोपित को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि करैरा चुंगी के पास प्रिंस होटल के सामने एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने अपना नाम राजेश राठौर पुत्र गोकुल प्रसाद राठौर निवासी मगरौनी थाना नरवर बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 6 ग्राम स्मैक कीमत 60 हजार रुपए की बरामद की।
0 टिप्पणियाँ