गेहूं खरीदी 24 मई तक
-
शिवपुरी | 20-मई-2019 गेहूं खरीदी हेतु 24 मई 2019 निर्धारित की गई है। समस्त पंजीकृत किसान भाई निर्धारित दिनांक से पूर्व अपना गेहूं संबंधित खरीदी केंद्र पर विक्रय करें।
गेहूं उपार्जन के कार्य में लगे समस्त समिति प्रबंधक, केंद्र प्रभारी एवं ऑपरेटरों को भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित समितियों के पंजीकृत किसानों को सूचित कर उन्हें गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख 24 मई 2019 से अवगत कराए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी पंजीकृत किसान एसएमएस से वंचित न रहे।

0 टिप्पणियाँ