बांरा,, बांरा के केलवाड़ा कस्बे के सीताबाडी रोड दांता निवासी एक बीस वर्षीय युवती अपने घर से लापता हो गई एएसआई महाबीर भार्गव ने बताया कि एक जने ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार को एक शादी में शरीक होने के लिए कस्बाथाना गया था ।
अपनी पत्नी व पुञी घर पर थे इसी रात को मेरी पुञी बिना बताए घर से लापता हो गई ।
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
0 टिप्पणियाँ