शिवपुरी। खबर शहर के रेलवे स्टेशन से आ रही है कि अमृतसर से चलकर ग्वालियर होकर शिवुपरी आ रही गाडी क्रमांक 19326 अमृतसर- इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन रविवार को पाडरखेड़ा स्टेशन के बाद शिवपुरी स्टेशन पहुंचने
से पहले ही बीच में खराब हो गया। बताया गया है कि इस ट्रेन के इंजन को धक्का देकर शिवपुरी लाया गया।
से पहले ही बीच में खराब हो गया। बताया गया है कि इस ट्रेन के इंजन को धक्का देकर शिवपुरी लाया गया।
जानकारी के अनुसार अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का डीजल इंजन रविवार की रात 8.05 बजे पाडरखेड़ा निकलने के बाद खजूरी के नजदीक फेल हो गया। यह ट्रेन शिवपुरी नहीं आ पाई। इसके बाद पीछे से आ रही गाड़ी क्रमांक 11103 झांसी बांद्रा ट्रेन को रात 9 बजे पाडरखेड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया।

0 टिप्पणियाँ