विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 30 एवं 31 मई को
-
-
शिवपुरी | 29-मई-2019, 33 के.व्ही.भगोरा फीडर पर मेंटिनेंस कार्य किए जाने हेतु 30 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा 132 के.व्ही.उपकेन्द्र करैरा पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. नरौआ, बेहगंवा तथा सिरसौद फीडर पर 31 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.भगोरा फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेड़ा, बांसखेडी, विलोकलां एवं पडोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33के.व्ही.उपकेन्द्र करही, नरौआ, सुनारी, बेहगंवा, सीहोर, टीला तथा सिरसौद से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा उच्चदाब समोहा प्रभावित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ