48 घंटे में ट्रैक्टर का सुराग लगाकर दबोचा चोरसीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी से गत दिवस चोरी हुए एक किसान के ट्रैक्टर को पुलिस ने 48 घंटे में ही सुराग...
जानकारी के अनुसार फरियादी महिपा पुत्र जगन्नाथ रावत निवासी ग्राम कालीपहाड़ी थाना सीहोर का महिंद्रा ट्रैक्टर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। जिस पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम गढ़ौली चौकी मगरोनी में एक युवक ट्रैक्टर के साथ निवास कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम बेताल पुत्र नवल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम गढ़ौली बताया जिससे ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने चोरी गए महिंद्रा ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ