Music

BRACKING

Loading...

पीजी कॉलेज के दोनों गेट से होगी एंट्री, संजय स्टेडियम पुराना कंट्रोल रूम और खेल प्रशाल में रहेगी पार्किंग


पीजी कॉलेज के दोनों गेट से होगी एंट्री, संजय स्टेडियम पुराना कंट्रोल रूम और खेल प्रशाल में रहेगी पार्किंग23 मई को होने वाली मतगणना के लिए स्थल तय होने के बाद यातायात पुलिस ने भी रुट मेप जारी कर दिया। कहां पर क्या होगा, किसे...

23 मई को होने वाली मतगणना के लिए स्थल तय होने के बाद यातायात पुलिस ने भी रुट मेप जारी कर दिया। कहां पर क्या होगा, किसे कहां से प्रवेश मिलेगा और वाहनों को कैसे और कब रोका जाएगा। यह सब इसमें शामिल है।

मतगणना वाले दिन यह सुबह 5 बजे से ही लागू हो जाएग, जो इसके समापन तक चलेगा। इस अवधि में वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। वहीं पार्किंग के लिए भी 3 जगह तय की गई है। इसके लिए भी कैटेगरी बनाई गई है। मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के लिए प्रवेश मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था अलग ही की गई है, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की कोई समस्या न आए। वहीं सुरक्षा के लिए भी जगह-जगह बल लगाया गया है।

इसके लिए केंद्रीय बल भी गुना आया है। पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए दो मार्ग रहेंगे, एक मार्ग अंबेडकर चौराह वाला और दूसरा जेल तिराहा की तरफ से। पीजी कॉलेज वाला हिस्से में मीडिया, राजनीतिक दल के एजेंट जिन्हें आयोग द्वारा कार्ड जारी किया गया है प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा प्रत्याशी भी इसी रास्ते से आ जा सकेंगे। जेल तिराहा मतगणना में लगे कर्मचारी, अधिकारी एवं प्रेक्षकों के लिए खुला रहेगा। यातायात प्रभारी दीपक साहू ने बताया कि आयोग के निर्देशों के मुताबिक की प्रवेश दिया जाएगा।

हनुमान चौराहे से पुराने कंट्रोल रूम तक का मार्ग बंद रहेगा, 3 वैकल्पिक मार्गों से जाने का विकल्प यह खुला रहेगा रास्ता इस मार्ग से शिवपुरी, ग्वालियर तरफ जाने वाले यात्री वाहन एवं नानाखेड़ी जाने वाले लोगों को विकल्प खुला रखा है। उन्हें अशोकनगर रोड से घास डिपो जाने का विकल्प खुला रहेगा, इसके बाद बली बाबा चौराह, जेल तिराह, गोपालपुरा रोड से होते हुए वाहन रिलायंस पेट्रोल पंप से नानाखेड़ी का रास्ता पकड़ेंगे। यहां से म्याना, बदरवास, शिवपुरी और ग्वालियर जा सकेंगे। वहीं दो खंभा से आन वाले वाहनों इसी रिलायंस पेट्रोल पंप से गोपालपुरा का रास्ता पकड़कर अशोकनगर रोड पर पहुंचेंगे।

1 किमी तक का रास्ता बिल्कुल खाली रहेगा वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक : हनुमान चौराह से लेकर पुराने कंट्रोल रूम तक करीब 1 किमी का रास्ता बिल्कुल खाली रहेगा। यहां कोई वाहन नहीं घुसेंगे। इस हिस्से से जुड़े अन्य मार्गों पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोका जाएगा।

गुना- पी जी कॉलेज में मतगणना के लिए व्यवस्थाएं पूरी हो गई ।

मतगणना स्थल पर लोग यहां कर सकते हैं पार्किंग पहला स्थल : संजय स्टेडियम के पिछले हिस्से में पार्किंग रहेगी, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने क्षेत्र में हनुमान चौराह की और आने वाले वाहनों को यह सुविधा दी गई है।

500 से ज्यादा तैनात रहेगा बल दूसरा स्थल : पुराना कंट्रोल रूम परिसर में नानाखेड़ी तरफ से आने वाले वाहनों को पार्किंग की सुविधा रहेगी, सिसौदिया कालोनी से आने वाले लोग भी अपने वाहनों को इसी स्थल पर रखेंगे।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे, कोई बिना कार्ड के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 500 से ज्यादा बल लगाया जाएगा। आयोग के निर्देशों के मुताबिक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। सुरक्षा बल को दिशा-निर्देश बता दिए हैं।-राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी

तीसरा स्थल : खेल प्रशाल महिला छात्रावास पर जेल रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रहेगी, यहां सिर्फ मतगणना कार्य में लगे लोग ही अपने वाहनों को रख सकेंगे।

मतगणना स्थल के चारों तरफ बेरिकेड्स से उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं जेल तिराह : इस स्थल पर बेरिकेडिंग से ट्रैफिक रोकेंगे, यहां से सिर्फ मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति होगी।

हनुमान चौराह : अंबेडकर चौराह तरफ से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करेंगे, सिर्फ मतगणना में आने वाले वाहन को आने, जाने की अनुमति रहेगी।

शांति पब्लिक स्कूल : यहां बेरिकेडिंग के माध्यम से अंबेडकर चौराह तरफ आने वाले वाहन बंद रहेंगे।

रिलायंस पेट्रोल पंप : अंबेडकर चौराह तरफ आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट करेंगे सिर्फ मतगणना स्थल पर जाने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा रास्ता।

अंबेडकर चौराह : इस स्थल पर बेरिकेडिंग के माध्यम से कॉलेज रोड पर जाने वाले अनधिकृत वाहन एवं व्यक्तियों को रोका जाएगा।

भारी वाहनों की आज रात 12 बजे से नो-एंट्री छोटे वाहनों को भी प्रवेश नहीं : हनुमान चौराह से अगर कोई बाइक, ऑटो या अन्य वाहन नानाखेड़ी तरफ जाना चाहता है तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। बाइक, ऑटो एवं अन्य वाहन को वैकल्पिक मार्ग जगदीश कॉॅलोनी से खुला रहेगा। अशोकनगर से गुना आने वाले भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यह व्यवस्था 22 मई रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। भारी वाहनों को गुना पहुंचने से पहले ही अशोकनगर जिले क शाढौरा से ही म्याना की और डायवर्ट होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ