8 दिवसीय रोजगार केम्प 02 जून से
-
-
शिवपुरी | 29-मई-2019 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अंतर्गत जिला शिवपुरी में 8 दिवसीय रोजगार केम्प का आयोजन 02 जून से 10 जून 2019 तक किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता 10वी पास या फेल, उम्र 20 से 35 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. तथा सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास उम्र 20 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 से.मी., आईएसआईसीओ लम्बाई 167.5 उम्र 19 से 37 वर्ष हो, वे निर्धारित तिथियों में दो फोटो, 10वीं अंकसूची, आधारकार्ड की फोटोकॉपी लेकर उपस्थित हो तथा चयनित अभ्यर्थियों को 9 हजार से 14 हजार के मासिक वेतन पर रखा जाएगा।
रोजगार केम्प का आयोजन जनपद पंचायत खनियांधाना 02 जून को, जनपद पंचायत कोलारस में 03 जून को, जनपद पंचायत पिछोर में 04 जून को, जनपद पंचायत बदरवास में 06 जून को, जनपद पंचायत करैरा में 07 जून को, जनपद पंचायत पोहरी में 08 जून को, जनपद पंचायत नरवर में 09 जून को तथा जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी परिसर में 10 जून 2019 को आयोजित किया जाएगा। उक्त रोजगार केम्प भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नईदिल्ली, जिला पंचायत शिवपुरी एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से आयोजित किए जाएगें।
0 टिप्पणियाँ