वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना पिछोर, कोतवाली, दिनारा, सिरसौद और सुभाषपुरा द्वारा अलग-अलग प्रकरण में 119100 रू की अवैध शराब एवं ओमनी कार जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी पिछोर निरी अजय भार्गव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि द्वारिका बिरौली रोड़ पर एक व्यक्ति ओमनी कार में अवैध रूप से शराब भरकर लेजा रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान द्वारिका बिरौली रोड़ मीराबाई काॅलेज के पास चैकिंग लगाकर वाहन चैक करना शुरू किया चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये नंबर की कार आते दिखी जिसे उक्त पुलिस टीम की मदद से रोककर पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान आरोपी चालक गाड़ी से निकल कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटेलाल पुत्र कोमल लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम ऊमरीकलाॅ भौंती का होना बताया जिसके कब्जे से एक ओमनी कार क्रमांक यू.पी. 93 एच 0136 कीमत 1 लाख रू एवं 2 पेटी देशी प्लेन शराब कीमत 6000 रू, कुल मश्रुका कीमत 1 लाख 6 हजार रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान ग्वालियर वायपास शिवपुरी पर रवाना किया, पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता पूछने पर शैलेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद ओझा उम्र 30 साल निवासी वन विहार कालोनी करोंदी शिवपुरी का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 48 क्वार्टर कीमत 8400 रू की अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना दिनारा, सिरसौद और सुभाषपुरा द्वारा अवैध शराब के साथ एक-एक आरोपी को दबोचकर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ