26 मई

1 / 5
भोपाल से लोकसभा कांग्रेसी प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन पूजन कराने से नाराज निरंजनी अखाड़े ने शनिवार को वैराग्यानंद को महामंडलेश्वर पद से तो हटा ही दिया है, साथ ही अखाड़े से भी बर्खास्त कर दिया है.

2 / 5
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी महाराज महाराष्ट्र के संत हैं. लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जीत के लिए और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह की हार के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्च से हवन किया था.

3 / 5
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल साइट पर उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े ने स्वामी वैराग्यानंद गिरी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए अखाड़ा से महामंडलेश्वर पद से हटाने के साथ अखाड़े से भी बर्खास्त कर दिया.
Advertisement

4 / 5
बता दें कि 30 अप्रैल को पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर श्री वैराग्यानंद गिरि महाराज ने भोपाल में मीडिया के सामने दावा किया था कि वे दिग्विजय सिंह के लिए एक मिर्ची यज्ञ करने जा रहे हैं. यदि दिग्विजय सिंह इस चुनाव में जीत हासिल नहीं करते हैं तो वे उसी जगह जिंदा समाधि ले लेंगे, जहां यज्ञ का आयोजन किया जाएगा.

5 / 5
दिग्विजय की जीत को लेकर वैराग्यानंद ने प्रण करते हुए कहा था, "5 तारीख को मां कामाख्या का प्रचंड 5 क्विंटल मिर्ची से यज्ञ होने जा रहा है जिसमें पूरी लाल मिर्ची रहेगी और कोई धस नहीं आएगी. मैं दावा करता हूं कि इसकी वजह से दिग्विजय सिंह की जीत होगी. और यदि किसी कारणवश नहीं होती है तो मैं महामंडलेश्वर वहीं, उसी जगह जिंदा समाधि ले लूंगा, ये मेरा प्रण है."
0 टिप्पणियाँ