गर्मी से बचाने पौधों में लगाई ड्रिप शिवपुरी| शहर के समाजसेवी संगठन मदद बैक के सेवादारों द्वारा इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर पौधों को गर्मी...
शिवपुरी| शहर के समाजसेवी संगठन मदद बैक के सेवादारों द्वारा इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर पौधों को गर्मी में पानी देने के लिए ड्रिप लगाकर देखभाल की जा रही है। इसी क्रम में मदद बैंक के सेवादारों के साथ मिलकर शुक्रवार को कुछ समाजसेवियों ने छत्री रोड स्थित स्वागत पर्यटक केंद्र परिसर में लगे पौधों और जालियों के पास पहुंचकर वहां पानी की बोतल को ड्रिप के साथ लगाया। ताकि बूंद बूंद पानी पौधों को मिल सके और पौधे गर्मी में भी जीवित रह सकें। इस दौरान मदद बैंक द्वारा अन्य जगह पर भी इसी अभियान को जारी रखा गया।
0 टिप्पणियाँ