शिवपुरी। सुरवाया क्षेत्र के थाने के सामने बीती शाम एक डंफर ने यात्री बस मेें टक्कर मार दी जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और इस घटना में एक यात्री उत्तम पुत्र सीताराम पाल निवासी बरेला घायल हो गया। हालांकि बस में सवार अन्य यात्री इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए। पुलिस ने इस मामले में डंफर क्रमांक एमपी 07 जीए 4128 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 427 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है
0 टिप्पणियाँ