Music

BRACKING

Loading...

आबकारी की कार्यवाही, 8 पेटी देशी मदिरा सहित बाइक की जब्त |

शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सूचना मिली की ग्राम बमना के पास महेन्द्र प्रजापति उर्फ मटका अवैध रूप से मदिरा का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा ग्राम बमना के पास महेन्द्र प्रजापति उर्फ मटका को समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 08 पेटी देशी मदिरा एवं मोटर सायकल टी.व्ही.एस. स्टार सिटी लाल काले रंग की बिना नं की बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।  उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, मोहनलाल वैश्य, यदुवीर सिंह जादौन आबकारी मुख्य आरक्षक, भूप सिंह धाकड़ आबकारी आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ