Music

BRACKING

Loading...

यह बच्ची मेरे पति की दूसरी पत्नी से है, मैं इसको नहीं पाल सकती, इसे आप रख लो


समिति ने स्पेशल जुवेनाइल पुलिस को सौंपा मामला
ग्वालियर. बाल कल्याण समिति के पास एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला एक बच्ची को यह कहते हुए समिति को सौंप गई कि इस बच्ची को उसका पति और जिसने इस बच्ची को जन्म दिया था वे तीन माह पहले इसे मेरे पास छोडकऱ गायब हो गए। अब मैं इस बच्ची का पालन पोषण नहीं कर सकती। समिति ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेते हुए उसे सरकारी गृह में लालन-पालन के लिए भेज दिया है वहीं जुवेनाइल पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
समिति के अध्यक्ष केके दीक्षित ने बताया कि गत दिवस एक महिला समिति के पास आई थी, उसके पास एक छह माह की बच्ची थी, उसका कहना था कि यह बच्ची उसके पति के दूसरी औरत से संबंधों से जन्मी है। उसका पति उसी औरत के पास रहता था। तीन माह पहले पति और वो औरत दोनों उसके घर आए और कहा कि इस महिला को एक-दो दिन रहने दो फिर यह चली जाएगी। बच्ची को तुम संभाल लो, इसके बाद दोनों दो दिन बाद उसे बिना बताए गायब हो गए और अपनी बच्ची को मेरे पास छोड़ गए। तीन माह से मैं इस बच्ची का पालन कर रही हूं। इस महिला का कहना था कि मेरी स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं इस बच्ची का पालन कर सकूं। बच्ची की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर सरकारी गृह में भेज दिया गया। इसके साथ ही स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पूरे मामले की जांच कर समिति को रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही समिति अगली कार्रवाई करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ