मदद बैंक द्वारा गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे पौधों को पानी मिल सके और वह सूखे नहीं। इसी क्रम में मदद बैंक के सदस्यों ने तहसील परिसर व आसपास, न्यायालय के सामने, जनपद, एसपी कार्यालय के पास, अस्पताल चौराहे से कोतवाली के बीच डिवाइडरों पर लगे पौधों पर देशी ड्रिप लगाईं और उनमें पानी भरा। इसके अतिरिक्त मदद बैंक के सदस्य उन ड्रिप सिस्टम में लगातार पानी भर रहे हैं। मदद बैंक के बृजेश तोमर ने कहा कि वह कई स्थानों पर पौधों में ड्रिप सिस्टम लगा चुके हैं। उन्हें जहां से भी जानकारी मिलती है, वहां जाकर पौधों में ड्रिप सिस्टम लगाते हैं।
3 कैप्शन : तहसील परिसर के बाहर ड्रिप सिस्टम में पानी भरते मदद बैंक के सदस्य।
0 टिप्पणियाँ