शिवपुरी। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के अंतर्गत भदैयाकुंड परिसर में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मनाया जाएगा। संचालक, माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से 'हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन व हमारा स्वास्थ्य' के संबंध में जागरूक करना है। इसमें स्थानीय उत्पादन, जड़ी बूटियां, खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाकर विक्रय की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति स्टॉल लगाने के लिए कार्यालयीन समय में माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी कार्यालय से कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ