नई जेल में पानी की टंकी के पाइप पर चढ़कर भागने के प्रयास में था कैदी, पाईप टूट गया |
रविवार, मई 26, 2019
शिवपुरी। शहर के बड़ौदी स्थिति सर्किल जेल शिवपुरी में शनिवार को एक कैदी अंदर स्थित पानी की टंकी का पाइप पकड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पाइप टूट जाने से वह नीचे गिर गया और घायल हो गया।
जेलर दिलीपसिंह ने बताया कि धारा 354 में कैदी अनिल लोधी जेल में बंद है। जेल के बीच स्थित पानी की टंकी के पाइप को पकड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पाइप टूट जाने से कैदी नीचे आ गिरा। होंठ में दांत चुभ जाने से चोट आई है। कैदी का इलाज कराया है। वहीं कैदी के भागने की बात को जेलर ने कोरी अफवाह बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ