Music

BRACKING

Loading...

रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने दबोचे दो चोर चोरो से चार बाइके की बरामद।

दतिया न्यूज।      25/05/2019
रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने दबोचे दो चोर चोरो से चार बाइके की बरामद।
दतिया,गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात को पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान दो चोरो को गिरफ्तार किया।जिनसे पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो चोरो ने चोरी की गई चार बाइके कबूली।पुलिस ने बड़े अस्पताल बाई पास पर चेकिंग के दौरान इन चोरो को दबोच लिया।जिससे पुलिस ने चोरो से कड़ी पूछताछ की जिससे चोरो ने अलग अलग जगह से बाइके चोरी करना कबूली। वही पुलिस ने चोरो के निशान देही से चार बाइके बरामद कर ली है।पुलिस चोरो से अभी भी पूछताछ कर रही है जिससे कोई बड़ी चोरी का खुलासा भी हो सकता है।टीआई भार्गव ने बताया की रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को देख कर चकमा देकर भाग रहे थे चोर जिससे1 किलोमीटर चोरो का पीछा करके चोरो को दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र हरदयाल अहिरबार(20)निवासी ग्राम सड़ व साथी आरोपी पवन पुत्र हरदास अहिरबार निवासी भोजला को गिरफ्तार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ