शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पुनावली में एक किशोर की डेम में डूबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। छोटू पुत्र प्रतापसिंह परिहार (15) निवासी पुनावली डैम पर नहाने के लिए गया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। किशोर के पानी में डूबने की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
0 टिप्पणियाँ