Music

BRACKING

Loading...

शहर के फोरलेन निर्माण में आई तेजी, फिर शुरू हुई नापजोख, तोड़फोड़ भी होगी

38 करोड़ वाले 13 किमी लंबी सड़क में 6.50 किमी रहेगी फोरलेन
    शिवपुरी ।शहर के मध्य से होकर एसएएफ बटालियन से लेकर सीआरपीएफ तक 38 करोड की लागत से फोरलेन का निर्माण किया जाना हैं। इसके लिए बिजली के पोल शिफट करने का काम अंतिम चरण में हैं जबकि सड़क के निर्माण के लिए बीच सड़क से दोनों ओर नापतौल का काम आचार संहिता समाप्त होने के बाद तेज हो गया है। हरियाणा की आरके जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर जय कुमार गुरूवार को शहर में अपने साथियों के साथ सर्वे करते नजर आए। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए जितनी आवश्यकता है। उस हिसाब से सर्वे कर रहे हैं और जितनी तोड़फोड़ होगी उसका उल्लेख भी सर्वे में किया जा रहा है। कुल मिलाकर सर्वे पूरा होने के बाद इस सड़क के 6.50 किमी हिस्से को फोरलेन बनाने के लिए रिपोर्ट पहले लोनिवि को सौंपी जाएगी। इसके बाद बिजली कंपनी, बीएसएनएल और अन्य विभाग मिलकर एनओसी देंगे और फिर तोड़फोड़ के लिए लोगों को मकान और दुकानों के नोटिस थमाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ