Music

BRACKING

Loading...

क्या आग केवल कोचिंंग सेन्टर पर ही लगेगी ?


गत 24 मई शुक्रवार को गुजरात के सूरत शहर के सरथाणा जकातनाका स्थित तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग में भंयकर आग लग गई। इस आग ने देखते-देखते   बिल्डिंग में मौजुद एक कला कोचिंग संस्थान के लगभग 23 बच्चों को लील गई! इनमें कुछ बच्चे जिनकी उम्र महज 16 से 22 वर्ष के बीच थी आग में जल कर अपनी जिन्दगियों से हाथ धो बैठे जबकि कुछ बच्चे अपनी जान बचाने के लिए कोचिंग संस्थान की चौथी मंजिल से कूंदते हुये मौत के मूंह में जा गिरे। इतना खौफनाक और दिलों को दहलाने वाला दृश्य वहां पैदा हो गया था।   जैसा की अक्सर होता है कि इस भयावाह और जानलेवा अग्नि कांड के बाद सरकार और प्रशासन सोते से जागे और हरकत में आ गये । इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर और तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दाखिल-ऐ-हवालात भी कर दिया। जैसा कि इस देश का मिजाज भी है कि अक्सर सरकार, प्रशासन और आम जनमानस भी आग लगने पर ही कूआ खोदते हैं। बहरहाल इस घटना को मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काफी गंभीरता से लिया और तत्काल आदेश जारी किये कि प्रदेश के सभी जिलों के क्लेक्टर प्रदेश में चल रहे कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संचालकों की बैठक आयोजित कर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के आवश्यक मापदंड तय करे और मुझे 15 दिनों में आवश्यक रुप से रिपोर्ट करें।

इस आदेश को मुरैना जिला प्रशासन ने हाथों-हाथ लिया और कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बिना कोई बैठक आयोजित मनमाना तौर पर कोचिंग संस्थानों को सील्ड करना शुरु कर दिया। इससे बच्चों को शिक्षित कर राष्ट्र का निर्माण कर रहे कोचिंग शिक्षकों में और कोचिंग में पढ़ रहे हजारों बच्चों में हड़कम्प मच गया चारो तरफ अफरा-तफरी का आलम पैदा होगा था। । वे समझ नहीं पा रहे थे कि ये क्या हो रहा है? न कोई अपील और न ही कोई दलील व बिना किसी सूचना और नोटीश के सीधे सील्ड। दो दिनों तक चुप रहकर और आपस में सोच-विचार के बाद कोचिंग संस्थानों के संचालक और बहुत से छात्र सड़क पर उतरे गये। तीन दिन हड़ताल रही तब कहीं जाकर विधायक गिर्राज डण्डोतिया और रघुराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद जिला कलेक्टर और संचालकों के बीच बैठक हुई उसमें बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया। जिला कलेक्टर द्वारा सभी कोचिंग संस्थानों को 15 दिन के अन्दर छात्रों को अपने-अपने संस्थानों में सुरक्षा और सुविधाओं के बदोंबस्त करने के आदेश जारी किये हैं जो वाजिब भी हैं। मगर मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिला कलेक्टर को इस दिशा को भी ध्यान में रखना चाहिए कि आग क्या केवल कोचिंंग संस्थानों में ही लगेगी? क्योंकि आग सूरत में भी जिस कोचिंग संस्थान लगी वो भी एक भवन ही था।इसलिए पूरे प्रदेश में जिन बिल्डिगों और भवनों में कोचिंग, कार्यालय, और कारोबारी संस्थान चल रहे हैं, जहां सैकड़ों लोगो का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है, उन भवनों में भी सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।

श्रीगोपाल गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ