बांरा,, जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव के निर्देश पर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग हरिबल्लभ ने सीसवाली में विवाह समारोह के बाद पत्तल दोने के साथ झूठन से हुई पशुधन की मृत्यु के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।
उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह एवं अन्य वैवाहिक आयोजन से जुड़े लोगों से विवाह समारोह में स्नेहभोज के बाद झूठन पत्तल व दोने खुले स्थान पर नहीं पैकने की अपील की तथा कहा कि इसे कचरा पाञ में या गडडा खोद कर उसमें दबा दें ।
जिससे गाय भैंस आदि पशु इसे नहीं खा सके ।
उन्होंने कहा कि वासी भोजन आदि के कारण पशुधन को बीमारियां होती है और मृत्यु भी संभव है यदि कोई पशुधन झूठन खाने से बीमार हो तो उसे मीठा सोडा के पानी का घोल पिलाएं
0 टिप्पणियाँ