- शहर की नामी गिरामी हैं तीनों फर्में सुबह से लेकर शाम तक चली कार्रवाई
शिवपुरी। जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम ने शहर की तीन नामचीन फर्मों पर बुधवार दोपहर अचानक छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने सुबह से लेकर शाम तक दस्तावेजों को खंगाला। कई कागजातों को अपने कब्जे में लिया। पांच वाहनों में सवार अधिकारी, कर्मचारी और सशस्त्र पुलिस शहर के एबी रोड स्थित पंचायती बगीचे के सामने छर्च वालों के निवास पर पहुंची और यहां संचालित तीन फर्मों पर छापामारी को अंजाम दिया। सहायक आयुक्त राज्य कर शिवपुरी लक्ष्मण सिंह सिंघार ने बताया कि जिन फर्मों पर कार्रवाई को अंजाम दिया उनमें अग्रवाल ऑयल मिल इंडस्ट्रीज, अशोका ट्रेडर्स और विष्णु कुमार विनोद कुमार शामिल हैं। जिनके विरुद्ध कर अपवंचन की शिकायत ग्वालियर स्थित एंटी इमेजन ब्यूरो को प्राप्त हुई थी। वाणिज्य कर अधिकारी संतोष दुबे, विजय रावत के नेतृत्व में टीम शिवपुरी आई और स्थानीय टीम को साथ लेकर छापामारी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में फर्मों के लेखापाल मौजूद न होने के चलते कागजात जब्त किए गए हैं। यह दस्तावेज लेकर टीम ग्वालियर रवाना हो गई हैं, जहां अगले दो दिन में व्यापारी को अपने लेखापाल के साथ प्रस्तुत होना होगा। यदि दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो फर्मों के विरुद्घ कर अपवंचन की कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। यह तीनों फर्में आसपास स्थित हैं।
0 टिप्पणियाँ