Music

BRACKING

Loading...

तेंदूपत्ते से भरा ट्रक बिजली के तार से टकराया, देखते ही देखते हो गया खाक

छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसरावन में बुधवार को एक ट्रक चलते चलते वर्निंग ट्रक में तब्दील हो गया और देखते ही देखते ट्रक व तेंदूपत्ता जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। एक ट्रक ग्राम भैंसरावन से तेंदूपत्ता भरकर ला रहा था। ट्रक में ऊपर तक तेंदुपत्ता भरा हुआ था। जब यह ट्रक भैसरावन से कुछ दूरी पर ही चला था कि अचानक बिजली के तार से टकरा जाने के कारण उसमें आग लग गई। देखते ही देखते पत्ते ने पूरी तरह से आग पकड़ ली और ट्रक व पत्ता जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक बुधवार की दोपहर भरा गया था। जब वह भैसरावन से निकला तो गांव से कुछ दूरी पर ही वह बिजली के तार से टकराया और चिंगारी के साथ ट्रक में रखे तेंदूपत्ते ने आग पकड़ ली। इस दौरान चालक ट्रक को चला रहा था और देखते ही देखते ट्रक ने आग पकड़ ली। किसी तरह से चालक को ट्रक में आग की जानकारी दी। इसके बाद चालक ने ट्रक रोका और क्लीनर व चालक ट्रक से नीचे उतरे तब तक ट्रक ने पूरी तरह से आग पकड़ ली थी। इसके बाद उसे बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग पूरी तरह से फैल गई थी चंद मिनटों में ही ट्रक व पत्ता जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।गर्मी के दिनों में पहले भी लग चुकी है चलते ट्रकों में आग
ट्रक में आग लगने की यह पहली घटना नहीं हैं इसके पहले भी शिवपुरी शहर में बालाजी धाम के समीप एक दोने पत्तल के ट्रक में आग लग गई थी और देखते ही देखते ट्रक चंद मिनिटों में ही जलकर खाक हो गया। इसके पहले सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में एक माचिस व एक अन्य ट्रक में भी आग लग गई थी। कोलारस पर टायरों से भरे ट्रक में व लुकवासा में चॉकलेट से भरे ट्रक में भी आग लग चुकी है।ट्रक का मालिक व समिति का नहीं लग सका पता
इधर मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आगजनी की घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर मौके से भाग गए, जबकि यह तेंदूपत्ता किस समिति का है। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग सकी है। यह ट्रक कहां का था और इसका मालिक कौन हैं।
5, 6 कैप्सन-तेंदूपत्ते से भरा ट्रक जलकर पूरी तरह हुआ खाक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ