आरटीई: ऑनलाइन प्रवेश के दस्तावेज का सत्यापन पांच केंद्र पर कराना होगाकेजी से कक्षा 1 में वंचित समूह और गरीब वर्ग के बच्चों का प्रवेश 29 मई तक होगा ।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश प्रकिया चल रही है। बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर प्रवेश के लिए सत्यापन कार्य कराया जाएगा। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मूल दस्तावेज का सत्यापन कराने पांच संकुल केंद्र बनाए गए हैं। वंचित समूह के बच्चों के प्रवेश नर्सरी, केजी 1, केजी 2 एवं कक्षा 1 में होंगे। जिसकी अंतिम तारीख 29 मई है। ऐसे पालक जिन्होंने बच्चों का दाखिला कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं, उनके मूल दस्तावेज का सत्यापन संबंधित संकुल केंद्र पर पहुंचकर करा सकते हैं।
शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक और जनशिक्षा केंद्र पुरानी शिवपुरी क्रमाक-2 शिवपुरी क्षेत्र में आने वाले बच्चों के मूल दस्तावेज का सत्यापन शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक -2 में सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक-21 से 39 तक व जनशिक्षा केंद्र सुरवाया, सतनवाड़ा का सत्यापन शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कन्या कोर्ट रोड में होगा।
जनशिक्षा केंद्र भानगढ़, सेंवढ़ा क्षेत्र का सत्यापन शासकीय हासे स्कूल सेंवढ़ा, सिरसौद व कुंवरपुर जनशिक्षा केंद्र क्षेत्र के पालक बच्चें के ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन हासे स्कूल सिरसौद में सत्यापन करा सकेंगे। इसी तरह जनशिक्षा केंद्र क्षेत्र के तानपुर व ठर्रा के बच्चों के दस्तावेज का सत्यापन हाई स्कूल ठर्रा में हाेगा।
0 टिप्पणियाँ