गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 में चुनाव लड़े सभी 13 उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन प्रचार प्रयोजनार्थ प्राधिकृत उपगत व्ययों के निर्धारित प्रारूप पर लेखा निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 30 दिवस के अंदर दाखिल करना होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला पेंशन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा श्रीमती छवि जैन बिरमानी को लेखों की प्राप्ति प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया। निर्वाचन व्यय लेखे जिला पेंशन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखे के कार्यालय में प्राप्त किए जाएगें। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के निर्वाचन व्यय लेखें परीक्षणोपरांत प्राप्त करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किए गए है। जो उम्मीदवारों के व्यय लेखों की जांच करेंगे। जिसमें लोक निर्माण विभाग पीआईयू शिवपुरी के परियोजना लेखा अधिकारी श्री आजाद कुमार शाक्य एवं कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग के सहायक ग्रेड-तीन श्री दीपक जैमिनी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया, एसयूसीआई के श्री मनीष श्रीवास्तव, आजादी भारत पार्टी की रेखा बाई और निर्दलीय श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान के व्यय लेखों की जांच की जाएगी।
इसी प्रकार सहायक पेंशन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-तीन श्री धीरजराज वर्मा द्वारा अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया श्री अमित खरे, निर्दलीय श्री भान सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी श्री संतोष यादव, भारत प्रभात पार्टी श्री हरभजन सिंह, निर्दलीय श्री ओ.पी.भैया, निर्दलीय श्री अजय सिंह कुशवाह तथा निर्दलीय श्री चन्द्र कुमार श्रीवास्तव के व्यय लेखों की जांच की जाएगी तथा संभागीय लेखाधिकारी श्री सचिन शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी श्री हरिदास शाक्य द्वारा भारतीय जनता पार्टी के श्री कृष्णपाल सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के श्री धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत के व्यय लेखों की जांच की जाएगी। |
0 टिप्पणियाँ