Music

BRACKING

Loading...

आपदा प्रबंधन हेतु नोडल ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा बाढ़, अतिवृष्टि, आपदा नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9425460500 रहेगा। 
    बाढ़ नियंत्रण कक्ष अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में स्थापित कर प्रभारी अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख शिवपुरी श्री राकेश डोडी को नियुक्त किया है। इनका कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07492-233881, मो. 8109757454 एवं ईमेल slrshivpuri@gmail.com है। राहत आयुक्त व अन्य अधिकारियों को बाढ़ आपदा संबंधी जानकारी प्रभारी अधिकारी द्वारा दी जाएगी।
    उक्त नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितम्बर 2019 तक सक्रिय रहेगा। अतिवर्षा की स्थिति बनने पर कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे चलेगा, जिसका निर्णय मौसम, भविष्यवाणी तथा वर्षा की वास्तविक स्थिति को देखते हुए 03 दिन पूर्व लिया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ