बांरा ,,बांरा केलवाड़ा, तेरह साल के किशोर कृष्णा अपने मां वाप बहन व चाचा को देखने के लिए व्याकुल रहा ।
केलवाड़ा क्षेत्र के ऊनी पहाड़ी गांव के निकट हुई दुर्घटना में पांच की असमय मौत हो गई । लेकिन अकेला कृष्णा के बचने से इस हृदयविरादक हादसे की जानकारी उसे ना तो पुलिस ने दी और ना ही चिकित्सकों के कर्मचारी ने दी ।इस हादसे के बाद से ही कृष्णा बुरी तरह सहमा हुआ है उसके एक हाथ में फैक्चर होने के साथ कमर में अंदरूनी चोट है वह चिकित्सालय में कभी पलंग पर उठकर बैठ जाता है तो कभी चिकित्सकों को कमर में तेज दर्द होने की जानकारी देता है ।
जानकारी के अनुसार जौनपुर ( उत्तर प्रदेश ) से कार में सवार होकर अहमदाबाद निवासी सतीश पुञ बालमुकुन्द का परिवार अहमदाबाद के लिए जा रहा था ।
कार में सतीश दो बेटियां भाई पुञ व पत्नी सहित छह जने सवार थे ।
ऊनी पहाड़ी गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया । तेज गति में दौड़ रही कार डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड में सामने से आ रहे ट्रक में भीषण भिडंत हो गई । ट्रक के भिडंत में कार के परक्षे उड गए ।
इस हादसे में सतीश की पत्नी इंद्रावती ,भाई सिदू ,बेटियां आरुषी ,आंचल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सतीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
अब सतीश का बेटा कृष्णा केलवाड़ा अस्पताल में अपने परिजन से मिलने व्याकुल है ।
0 टिप्पणियाँ