Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी के कमलागंज में महिला का गला रेत कर हत्या । पहले भी होती रही है ऐसी घटनाएं


शिवपुरी।शिवपुरी शहर के कमलागंज स्थिति मामू पान बाली गली में बीती रात्रि किसी अज्ञात आरोपी ने घर में रह रही एक अकेली महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। इस मामले की सूचना पर फिजीकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका का नाम उमा पत्नि अम्रतलाल शर्मा उम्र 70 साल बताया जा रहा है।  फिजीकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने बताया कि उक्त महिला अकेली अपने घर में रहती थी। कमलागंज क्षेत्र में वह एक छोटी सी गुमटी लगाकर अपना जीवन यापन करती थी। उसकी दो बेटी जौरा मुरैना में है। बीती रात्रि लगभग 12 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जाते हुए कैमरें में दिखाई दे रही है।
बताया गया है कि उक्त कैमरे में महिला को लगभग 15 से 20 बच्चे घेर कर खडे है। उसमें महिला बच्चों को टॉफी देती हुई नजर आ रही है। उसके बाद सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त महिला की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला अकेली रहती थी। उसके परिवार के सदस्य पीछे बाली गली में रहते है। महिला के पास एक बडा मकान है। उक्त महिला के यहां कोई बेटा नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ