03 जून 2019

1 / 5
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हत्या के एक मामले ने सनसनी मचा दी है. दरअसल चिलुआताल थाना क्षेत्र में सूरजपाल सिंह का गांव के ही लड़की से प्रेम संबंध था. शनिवार की देर रात सूरजपाल सिंह और युवती को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख कर युवती के भाई ने शोर मचा दिया. इससे घबराए सूरजपाल सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए लड़की के भाई पर गोली चला दी. प्रेमिका का भाई वहीं घायल हो कर गिर पड़ा.

2 / 5
फायरिंग की आवाज सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठे हो गए और मौके से भाग रहे आरोपी सूरजपाल सिंह को पकड़ लिया. परिजनों ने मिलकर सूरजपाल सिंह को जमकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. इससे भी जब युवती के परिजनों का मन नहीं भरा तो उन्होंने कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक गले और सिर पर प्रहार कर सूरजपाल की हत्या कर दी. हत्या के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे में सूरज पाल की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी

3 / 5
पड़ोसियों को जब इस बात का पता चला तो मामले को संभालने के लिए उन्होंने पुलिस को बुलाया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हालात को काबू में किया.

4 / 5
सूरजपाल सिंह और लड़की के भाई गौतम को पुलिस ने तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सूरजपाल सिंह को मृत (मरा हुआ) घोषित कर दिया जबकि युवती के भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

5 / 5
सूरजपाल की हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज के घरवालों को समझाया और सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना के बाद से सूरज के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
0 टिप्पणियाँ