Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : एच यू आर एल यूरिया रैक से जिले को 575 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त

 



एच यू आर एल यूरिया की रैक गत दिवस को शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से जिले को 575 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राप्त यूरिया का आवंटन विभिन्न संस्थाओं को किया गया है, जिसमें 3 डबल लॉक गोदामों को 165 मैट्रिक टन, 3 मार्केटिंग सोसायटियों को 210 मैट्रिक टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 200मैट्रिक टन यूरिया दिया गया है।

जिले के डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड करैरा को 50मी. टन, पिछोर को 90मी. टन, तथा पोहरी को 25मी. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। , 3 मार्केटिंग सोसाइटी , विपणन सहकारी संस्था बैराड़ पोहरी को 50मी. टन ,विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियाधाना 90 मी. टन, नालदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर 70 मी. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।,2 निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 100 मै.टन, अग्रवाल इंटरप्राइजेज करैरा को 100 मै.टन उपलब्ध हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ