शिवपुरी। यातयात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा लगातार हो रही कार्यवाही में आज फिर रणवीर सिंह यादव एक्शन मोड में दिखाई दिए। आज दुकानदारों को न्यायालय का नोटिस दिया गया शहर की सबसे व्यस्ततम रोड कोट रोड जहां पर दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के आगे सड़क पर रख लेते हैं। जिसके कारण सड़क का चौड़ीकरण कम हो जाता है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है उसी के चलते आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा कोर्ट रोड पर एवं माधव चौक चौराहे के आसपास सभी जगह जिन जिन दुकानदारों का सामान सड़क पर रखा पाया गया उन पर कार्यवाही कर न्यायालय का नोटिस दिया गया है। प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है। कि दुकानदार अपना सामान सड़क पर रख लेते हैं जिसके कारण सड़क का घेराव हो जाता है। और जगह नहीं रहती है। जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है। इसलिए कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी
0 टिप्पणियाँ