भोपाल। कई राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भोपाल में भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को मंगलवार को भी सतर्क रहने और बाढ़ के संभावित इलाकों में स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है। उधर, कटरा के त्रिकूट पर्वत पर भूस्खलन होने से वैष्णोदेवी जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों को दूसरे रास्ते से पहुंचाया जा रहा है। उधर, हेलीकाप्टर भी खराब मौसम की वजह से बंद है। इस कारण कई यात्री कटरा में ही फंस गए हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, ग्वालियर से बड़ी संख्या में यात्री वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जाते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों का जत्था भी गया हुआ है।
मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, झाबुआ, धार और इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी 31 जुलाई से 1 अगस्त के लिए जारी की गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सतना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के झोलियापुर में नदी उफान पर आ गई है। इससे भोपाल से रेहटी, हरदा, बुदनी और होशंगाबाद की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।झोलियापुर में उफनती नदी को पार करने के कारण एक कार नदी के बहाव में फंस गई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसमें फंसे यात्रियों को निकाला गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवाजाही बंद कर दी है। उधर, सीहोर जिला मुख्यालय पर भी लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कालोनियों में पानी जमा हो गया है। इसकी निकासी के प्रबंध नहीं होने पर सीहोर के देवनगर के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रायसेन जिले से भी बारिश के समाचार हैं। ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के दौरान यहां भी सतर्क रहने को कहा है।

0 टिप्पणियाँ