हरा भोपाल- शीतल भोपाल अभियान लगातार जोर पकड रहा है। आज विभिन्न कालोनियों में नगर निगम और वन विभाग के अमले ने नागरिकों को उनकी मांग अनुरूप पौधे उपलब्ध कराए तो कईं अन्य बस्तियों में प्रचार सामग्री देकर जागरूक किया गया। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी जारी है। आज से सिटी बस पर होर्डिंग के माध्यम से प्रचार भी प्रारंभ हुआ। इस बीच रविवार और आज भी अनेक कालोनी वासियों ने अपनी कालोनी में वृक्षारोपण कर हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान को गति प्रदान की। इस बीच वन रोपणियों पर भी नागरिक पहुंचकर बड़ी तादाद में पौधे खरीद रहे हैं।
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज सभी शासकीय कार्यालय के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे हरा भोपाल- शीतल भोपाल अभियान के तहत अपने कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा है कि कार्यालय एप पर ही पौधों की मांग करेंगे और रोपित किए जाने वाले प्रत्येक पौधे की फोटो एप पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा है कि एप पर अपलोड पौधों के फोटोग्राफ के आधार पर ही माना जाएगा कि किस कार्यालय ने कितने पेड़ लगाए हैं। पौधे लगाने की समय सीमा 15 अगस्त तक रखी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ