Music

BRACKING

Loading...

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।*शिवपुरी पुलिस द्वारा 14430 रू की अवैध शराब एवं एक बोलेरो वाहन जप्त कर 4 आरोपियों को दबोचा

   दिनांकः- 01.07.19
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

*शिवपुरी पुलिस द्वारा 14430 रू की अवैध शराब एवं एक बोलेरो वाहन जप्त कर 4 आरोपियों को दबोचा*
अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में थाना पिछोर, दिनारा, अमोला और सिरसौद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 265 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के कीमत करीब 14430 रू की अवैध शराब जप्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को सूचना मिली की सिरसा मंदिर के पास मायापुर पिछोर रोड़ तरफ एक व्यक्ति बोलेरो वाहन से अवैध शराब लेकर आ रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सिरसा मंदिर के पास मायापुर पिछोर रोड़ पर चैकिंग हेतु लगया, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बोलेरो आते दिखी पुलिस टीम द्वारा उक्त बोलेरो को रोकने की कोशिस की तो पुलिस टीम को देखकर बोलेरो चालक द्वारा बोलेरो वाहन छोड़कर भागने लगा, तो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर वाहन की तलाशी ली तो उसमें 04 पेटी देशी प्लेन शराब कीमत 10000 रू की मिली बाद अराोपी के कब्जे से जप्त अवैध शराब एवं एक महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक एमएच 07 पीसीबी 459 कीमती 800000 रू कुल मश्रुका 8 लाख 10 हजार रू का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. प्रियंका पाराशर, सउनि प्रकाश रघुवंशी, आर मलखान , मंजीत एवं आर. माधवशंकर की सराहनीय भूमिका रही।
इसी क्रम में थाना दिनारा, अमोला और सिरसौद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक-एक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ