Music

BRACKING

Loading...

आओ पेड लगाए हम कार्यक्रम कल: समाजसेवी संस्थाओं के साथ पब्लिक बनेगी मुहिम का हिस्सा |



शिवपुरी। शिवपुरी में मुक्तिधाम से फिजिकल कॉलेज गायत्री मंदिर के सामने तक के करीब चार से पांच किमी सड़क मार्ग को दोनों ओर हरे भरे वृक्षों से भरने की अनूठी पहल आज 2 जुलाई मंगलवार से शुरू की जाएगी।

तपती गर्मी में जब लोग नंगे पैर मुक्ति धाम तक तलवे जलाते हुए जाते हैं उस कष्ट से उन्हें निजात मिले, राहगीरों को छाया मिले और शहर का पर्यावरण समृद्ध हो इसी सोच के साथ यह वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

इस दौरान लोग व्यक्तिगत तौर पर और संस्थागत तौर पर इस पहल के सांझीदार होने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ आयें हैं, लोगों से आव्हान किया गया था कि वे आगे आएं और अपने स्वजनों, पूर्वजों और स्वयं के नाम से एक वृक्ष अवश्य लगाएं इनके लगाए  जाने वाले वृक्ष के ट्री गार्ड के ऊपर जिस किसी के भी नाम से वृक्ष लगाया जा रहा है उसका नाम पेंट किया जाएगा।

पौध रोपण के इच्छुक लोगों और संस्थाओं को नि:शुल्क पौध उपलब्ध कराने और रोपण के पश्चात इन पौधों को वृक्ष बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी युवा समाजसेवी, संस्थाऐं, वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा ली जा रही है, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पौध रोपण करने के बाद इनकी सुधि कोई नहीं लेता नतीजतन हर वर्ष किया जाने वाला पौध रोपण सिर्फ एक दिन का आयोजन होकर रह जाता है और लगाए गए पौधों की विकास दर अत्यंत न्यून हो जाती है, मगर इस प्रकल्प में ऐसा नहीं है।

प्रयास यह किया जा रहा है कि लगाए गए पौधों की बड़े होने तक देखभाल और उनका रखरखाव भी किया जाए ताकि शत प्रतिशत पौधे वृक्ष का आकार ले सकें। वृहद पैमाने पर इस वृक्षारोपण का आयोजन आज 2 जुलाई को किया जा रहा है इस आयोजन से तमाम समाजसेवी संस्थाऐं और क्लब से लेकर शैक्षणिक संस्थाएं व व्यक्तिगत तौर पर लोग जुड़ रहे हैं।

अपनों की स्मृति को चिर स्थाई करने और प्रकृति का कर्ज चुकता करने का यह अनूठा आयोजन युवाओं में भी खूब लोकप्रिय हो रहा है। नि:शुल्क पौध के लिए युवा समाजसेवी अर्पित शर्मा ने लोगों से आव्हान किया है कि वे आगे आऐं इस मार्ग पर रोपण के लिए पौध उन्हें तत्काल नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए वे और उनकी टीम के साथी तत्पर रहेंगे।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी अर्पित शर्मा के अलावा प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाएं जनप्रतिनिधि,युवा समाजसेवी, पत्रकार भी आगे आकर मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी, एसपी राजेश सिंह, सीसीएफ श्रीमति मोहन्ता,जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय, पूर्व डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार,सीएमओ श्री पटेरिया, एसडीओ फारेस्ट,वायडीसी कम्पनी के योगेन्द्र श्रीवास्तव,एसपीएस के संचालक और लायन्स पदाधिकारी अशोक ठाकुर, गणेशा ब्लेस्ड के संचालक राम गुप्ता, प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन,आईपीएस के संचालक ओमप्रकाश कुशवाह,एसडीएम स्कूल के अजय राज सक्सेना,पार्षद गौरव चौबे,नितिन ताऊ,महेन्द्र पवांर,नेपाल बघेल, मुकेश बाबूजी,प्रताप तोमर, विवेक अग्रवाल, पिंकी ठाकुर,सुरेश धाकड़, सतेन्द्र उपाध्याय, राजू शर्मा, लालू शर्मा, पवन राठौर, आदि ने सक्रिय सहभागिता दिखाई है। लगाए जाने वाले पौधों को शत प्रतिशत जिन्दा रखा जाए इसके लिए व्यापक प्रबंध वन विभाग, पालिका और अन्य संस्थाऐं भी करेंगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ