शिवपुरी। सतनवाड़ा के ग्राम ठेह में एक महिला खाना बनाते समय उस समय झुलस गई जब उसने किचिन में रखी गैस जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई और अचानक से वहां आग लग गई। घटना के बाद महिला को अस्पताल लाया गया जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। बताया जाता है कि महिला गैस चालू कर भूल गई थी और जब उसने गैस जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो वातावरण में फैली गैस आग के संपर्क में आ गई।
जानकारी के अनुसार रोशनी पत्नि वीरेंद्र जाटव निवासी ठेह रविवार की शाम खाना बनाने के लिए किचिन में गई थी और जल्दी जल्दी में वह गैस चालू कर आई और उसके बाद वह कमरे में आकर सामान उठाने लगी जब वह वापस किचिन में पहुंची तो उसे इस बात का कतई ध्यान नहीं रहा कि उसने गैस चालू छोड़ दी है और अज्ञानतावश उसने माचिस की तीली जला दी जिससे आग गैस के संपर्क में आ गई और वह झुलस गई।

0 टिप्पणियाँ