कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में पीपल, नीम, शीशम के पौधे किए रोपित
-
शिवपुरी | 18-जुलाई-2019 कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय सेवकों एवं छात्रों के सहयोग से पीपल, नीम, शीशम, जामुन, खमेर के पौधे रोपित किए गए।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी डॉ.एम.के.भार्गव ने बताया कि कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करने को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में अन्य बहुउद्देश्यीय, बहुवर्षीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। कृषकों से भी अनुरोध है कि वह अपने खाली पड़े भू-खण्डों या अनुपयोगी, अनुपजाऊ भूमि को कृषि वानिकी की विभिन्न पद्धतियों के माध्यम से उपयोगी बनाए तथा खेतों की मेढ़ों पर फल वृक्षों जैसे सहजना, करौंदा आदि पौधें लगाकर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। बदलते जलवायु परिवेश में जनसमुदाय के सहयोग से पंचायत की खाली भूमियों पर भी वृक्षारोपण किया जाए। इसके साथ ही कृषि वैज्ञानिकों के निर्देशन में कृषि छात्रों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कार्य क्षेत्र के ग्राम (सेटेलाइज विलेज) में भी कृषि तकनीकियों के प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक श्री अमृत लाल बसेड़िया एवं शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ