जांजगीर छत्तीसगढ़ बिर्रा न्यूज़ एकांश पटेल
बालिकाएं बढा रहीं हैं देश का गौरव-सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष
बालिकाएं बढा रहीं हैं देश का गौरव-सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष
(कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में प्रवेशोत्सव)
जांजगीर छत्तीसगढ़ बिर्रा(छत्तीसगढ़)-राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में नवप्रवेशी बालिकाओं का शाला प्रवेश उत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष,अध्यक्षता डीएमसी एस.के कश्यप,विशिष्ट अतिथि मणीलाल कश्यप(मंडी अध्यक्ष),शत्रुघन निषाद(सदस्य),देवचंद यादव(बिर्रा कांग्रेस अध्यक्ष),एफ एल साहू(प्राचार्य),मनोजकुमार तिवारी(व्याख्याता),मुरारीलाल थवाईत(प्रधानपाठक)व शाला विकास समीति अध्यक्ष श्रीमती गंगा पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणावादिनी सरस्वती,मां कस्तूरबा गांधी, व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र पर पूजा अर्चना कर की गई।कु.राजनंदनी ने सरस्वती वंदना तथा कु.लता एवं सहेलियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत की।सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व तिलक वंदन से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी जांजगीर चांपा एस के कश्यप ने नवप्रवेशी बालिकाओं का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान कर शाला प्रवेश उत्सव के महत्ता पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात बम्हनीडीह बीआरसी एच के बेहार ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नवप्रवेशी बालिकाओं का स्वागत किया और कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है।बालिकाओं की शिक्षा के लिए आपके गांव में कस्तूरबा आश्रम संचालित है जहाँ आप घर जैसी सुविधाओं में अध्यापन कर घर,गांव जिले और प्रदेश का नाम रौशन करें।यहाँ शिक्षा के साथ खेल,चित्रकला सहित अन्य विधाओं में पारंगत हो।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष ने कहा कि आज बालिकाओं के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है जिसका लाभ हर वर्ग की बालिकाओं को मिल रहा है और वे देश का नाम रौशन कर रही हैं।विशिष्ट अतिथि मणीलाल कश्यप ने नवप्रवेशी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।प्राचार्य एफ एल साहू ने शिक्षा की महत्ता और पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर वृहद वृक्षारोपण के तहत् आम,मुनगा,जामुन,पीपल,अशोक सहित छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने तथा आभार अधीक्षिका पुष्पा पटेल ने की।कार्यक्रम में संकुल प्रभारी लखनलाल कश्यप, शैक्षिक समन्वयक अरूणकुमार कश्यप,सुनील कुमार पटेल,लक्ष्मीनारायण डडसेना, रामकिशोर देवांगन, श्रीमती ममता कर्ष,सुषमा भगत मैडम,कु.शकुंतला,कु.शिवांगी, श्रीमती उर्मीला,रामविलास पटेल, उमा पटेल, गेंदबाई,पूनीमती सहित भारी संख्या में अविभावक उपस्तिथ रहें।
0 टिप्पणियाँ