दतिया ,व्यापार मेला आज आसमानी बारिश के कहर से जलमग्न हो गया। आखिर हो भी क्यों न, जहां मेला लगाया गया है वह कोई खेल मैदान नहीं हैं बल्कि सीतासागर तालाब की जमीन है। तो यहां पानी भरना कोई नई बात नहीं है। दरअसल मेला संचालक ने नगर पालिका अधिकारियों से सांठगांठ कर सीतासागर तालाब की जमीन पर मेला लगा दिया। मेला संचालक ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर तालाब को मुरम से पूरने का असफल प्रयास किया। लेकिन कुदरत के आगे मेला संचालक के सारे हथकंडे धरे रह गए और मेला परिसर पानी पानी हो गया। अब मेला परिसर दल दल में तब्दील हो चुका है। ऎसे में यदि मेला में झूलों का उपयोग हुआ तो कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ