Music

BRACKING

Loading...

व्यापार मेला नहीं हटा तो शहर के युवा करेंगें भूख हड़ताल।

व्यापार मेला नहीं हटा तो शहर के युवा करेंगें भूख हड़ताल।
दतिया। ब्रेकिंग।
दतिया, 24 घंटे में दतिया व्यापार मेला नहीं हटा तो शहर के युवा करेंगें भूख हड़ताल। मेला हटाओ दतिया बचाओ के नारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने कलेक्टर बीएस जामोद को ज्ञापन सौंपा। युवाओं का आरोप है की मेला संचालक मेला की आड़ में सीतासागर तालाब में मुरमीकरण कर तालाब को नष्ट कर रहा है। मेला संचालक ने तालाब की भूमि पर झूले लगाएं हैं जिससे हादसों का डर बना रहता है। युवाओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहां की जल्द मेला नहीं हटाया गया तो शहर के युवा भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ