Music

BRACKING

Loading...

कोल्ड स्टोरेज का ताला तोड़कर 50 बोरी चना, मूंगफली समेट ले गए चोर

कोल्ड स्टोरेज का ताला तोड़कर 50 बोरी चना, मूंगफली समेट ले गए चोरशिवपुरी| शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एबी रोड शारदा सोल्वेंट के पास बने गिर्राज कोल्ड स्टोरेज का...

शिवपुरी| शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एबी रोड शारदा सोल्वेंट के पास बने गिर्राज कोल्ड स्टोरेज का ताला तोड़कर अज्ञात चोर मंगलवार-बुधवार की रात 50 बोरी चना और मूंगफली को समेटकर ले गए। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार -बुधवार की रात अज्ञात चोर गिर्राज कोल्ड स्टोरेज में घुसे और वहां का ताला तोड़कर वहां रखी चना और मूंगफली को समेट कर ले गए। बताया जाता है कि वहां चौकीदार मौजूद था, लेकिन वह सो गया था। जब बुधवार सुबह मालिक आशीष अग्रवाल वहां पहुंचे तब घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसमें तकरीबन 1.5 लाख का नुकसान बताया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ