भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कांग्रेस सरकार तबादलों को लेकर चर्चा में रही है. विपक्षी दल बीजेपी आरोप लगाते रहती है कि राज्य की कमलनाथ सरकार तबादला उद्योग चला रही है. राज्य में कई ऐसे मामले भी देखने को मिले जब एक ही अधिकारी और कर्मचारी का कई बार तबादला किया गया. लेकिन अब एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर तबादले की हड़बड़ी में एक सचिव की जगह सरपंच का ही ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया.

यह मामला राज्य के विधानसभा में भी उठा. तबादले को लेकर बीजेपी के विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री इतने व्यस्त हुए कि सरपंच का ही ट्रांसफर कर दिया. सरपंच के ट्रांसफर के मामले पर अब कांग्रेस ने सफाई दी है. कमलनाथ सरकार में मंत्री के पटेल ने कहा है कि लोवर लेवल पर काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था. हम इस मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं, जो जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार में इस स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए थी.
0 टिप्पणियाँ